गुरू पूर्णिमा पर आयोजित संगीत उत्सव में बहें शास्त्रीय संगीत के सुर

( 1843 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jul, 25 16:07

गुरू पूर्णिमा पर आयोजित संगीत उत्सव में बहें शास्त्रीय संगीत के सुर


उदयपुर। पंडित जगन्नाथ प्रसाद स्मृति मंच एवं संगीत नाट्य निकेतन द्वारा पंडित जगन्नाथ प्रसाद संगीत मूर्ति की 22वीं पुण्यतिथि एवं गुरु पूर्णिमा उत्सव पर संगीत संध्या का भूपालुपरा स्थित केन्द्र पर आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में नवोदित कलाकारों एवं मुख्य कलाकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आरंभ नवोदित कलाकार सुश्री अर्पिता शर्मा ने कथक नृत्य की प्रस्तुति के साथ किया, जिसमें उन्होंने आमद, तोड़े, परन, कवित आदि प्रस्तुत किए। इसके बाद नवोदित कलाकार विपिन सोनी ने सितार और सुश्री सलोनी टांक ने बांसुरी पर जुगलबंदी प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने राग हंस ध्वनि की एक मध्यलय गत और अंत में झाला आदि प्रस्तुत किए।
मुख्य कलाकार के रूप में श्री पंकज राव ने शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने राग जोग से अपना गायन प्रारंभ किया और भिंडी बाजार घराने की विशेषताओं को प्रदर्शित करते हुए राग मियाँ की मल्हार से समापन किया। इसके बाद पंडित रामकृष्ण बोस ने संतूर वादन प्रस्तुत कर पंडित जगन्नाथ प्रसाद को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री धर्म नारायण जोशी ने भाग लिया और सभी कलाकारों को शुभकामनाएँ दीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में हीरालाल सोनी और पंडित रामकृष्ण बोस ने भी अपने विचार व्यक्त किए और नवोदित कलाकारों को आशीर्वाद दिया। अंत में, श्रुति द स्कूल ऑफ म्यूजिक की निदेशिका श्रीमती शिखा बहल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती हिना पथिक ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.