सी.के. मोटर्स एवं टाटा मोटर्स द्वारा एज्यूट्रान्स कॉनक्लेव का भव्य आयोजन

( 1735 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jul, 25 16:07

स्कूल संचालकों के लिए शिक्षा और परिवहन के संगम की एक नई पहल

सी.के. मोटर्स एवं टाटा मोटर्स द्वारा एज्यूट्रान्स कॉनक्लेव का भव्य आयोजन

उदयपुर। शिक्षा क्षेत्र में परिवर्तन और छात्र परिवहन को आधुनिक रूप देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सी.के.मोटर्स एवं टाटा मोटर्स द्वारा उदयपुर स्थित फर्न रेजीडेन्सी में एज्यूट्रान्स कानक्लेव-2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के अग्रणी स्कूल संचालकों, शिक्षाविदों और परिवहन विशेषज्ञों ने सहभागिता की, जिससे एक नई सोच और दिशा की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राकेश भटनागर एवं ऋषभ भटनागर ने सीखने और सिखाने की नई विधियाँ विषय पर प्रतिभागियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे स्कूल एक तनावमुक्त, परिणामोन्मुख और व्यवहारिक शिक्षा वातावरण बना सकते हैं, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सकें।
इस अवसर पर टाटा मोटर्स के वरिष्ठ अधिकारी रिजनल मेनेजर विशाल देशटवार और तुषार मेहंदी रत्ता (एसपीएच) ने स्कूल परिवहन को और अधिक सुरक्षित, टिकाऊ और शिक्षा के अनुरूप बनाने के लिए टाटा मोटर्स की सतत प्रतिबद्धता को दोहराया।
सी.के.मोटर्स के पार्टनर वरुण मुर्डिया ने कहा कि हम सिर्फ गाड़ियाँ नहीं बेचते, हम हर स्कूल के परिहवन की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी भी उठाते हैं। एज्यूट्रान्स के माध्यम से हम स्कूलों के साथ साझेदारी कर उन्हें सुरक्षा और शिक्षा, दोनों प्रदान करना चाहते हैं। कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती दीप्ति मुर्डिया एवं श्रीमती कपिला धोका ने भी अहम भूमिका निभाई और स्कूल प्रमुखों के साथ प्रभावी संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम में एमडीएस स्कूल के शैलेन्द्र सोमानी,टेलेन्ट स्कूल के राकेश कुमावत,सेंट मैथ्यू स्कूल के फादर पिन्नी फिलिप ने भी टाटा मोटर्स की खुबियों के बारें बताया। कार्यक्रम का समापन सुनील बगरेचा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.