गुरु पूर्णिमा पर पौधरोपण कर प्रकृति को बचाने का संकल्प

( 1162 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 25 05:07

गुरु पूर्णिमा पर पौधरोपण कर प्रकृति को बचाने का संकल्प

उदयपुर। एक पेड़ मां के नाम और हरियालो राजस्थान अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मावली तहसील में राउमावि, आसोलियों की मादड़ी में पौधरोपण किया गया। भूमंडलीय पर्यावरण संरक्षण एवं मानव विकास संस्थान ,उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में संस्था प्रधान जय कंवर आशिया, संस्थापक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मदन सिंह रावल, वीरभद्र सिंह, बहादुर सिंह, रोड़ सिंह, उम्मेद सिंह, दुर्गेश सिंह सोलंकी के सानिध्य में छायादार, फलदार और औषधीय प्रजातियों के 200 पौधे लगाए गए। इस वर्ष 2400 पौधे लगाने का लक्ष्य है। इस अवसर पर ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने पौधरोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और पौधे वितरण भी किए गए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.