नारायण सेवा में हर्षोल्लास से मनाई गुरुपूर्णिमा

( 1245 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 25 05:07

नारायण सेवा में हर्षोल्लास से मनाई गुरुपूर्णिमा

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के लियों का गुड़ा स्थित सेवा महातीर्थ में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव गणपति एवं महर्षि वेदव्यास के पूजनोपरान्त संस्थापक कैलाश 'मानव' के पाद प्रक्षालन एवं अभिनंदन के साथ उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर विभिन्न प्रान्तों से आए संस्था सहयोगी शाखाओं के प्रभारी व संस्थान साधक - साधिकाएं बड़ी संख्या में मौजूद थीं। कार्यक्रम का देशभर में 'आस्था' चैनल से सीधा प्रसारण हुआ।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, प्रखर शिष्य एवं ट्रस्टी जगदीश आर्य, देवेंद्र चौबीसा व निदेशक वंदना अग्रवाल ने मानव व सहसंस्थापिक श्रीमती कमला देवी का पगड़ी, शॉल व उपरणा पहनाकर अभिनन्दन किया।
प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि हमें गुरुदेव ने शुरू से ही सेवा का पाठ पढ़ाया और बताया कि यही सबसे श्रेष्ठ क्षेत्र है, जिसमें जीवन को सार्थक किया जा सकता है। मनुष्य के जीवन निर्माण में गुरु की न केवल प्रभावी भूमिका होती है, बल्कि उनके मार्गदर्शन से भव की समस्त बाधाएं हट जाती हैं।
कैलाश 'मानव' ने अपने गुरु गायत्री परिवार के संस्थापक पं. श्रीराम शर्मा को नमन करते हुए अपने आशीवर्चन में कहा मनुष्य जन्म मिलना कई जन्मों में किए पुण्यों का परिणाम है। अतएवं परहित का मार्ग कभी नहीं छोड़ना चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन महिम जैन ने किया। 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.