उदयपुर, कला एवं संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार तथा पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में गोवा के संस्कृति भवन की आर्ट गैलरी में सात दिवसीय लघु चित्र कला प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। शिविर में शहर के ख्यातनाम चित्रकार डॉ. शंकर शर्मा परंपरागत भारतीय चित्रकला का विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। 11 जुलाई को गोवा के कला एवं संस्कृति निदेशालय के निदेशक शगुन वेलिप एवं डॉ. शंकर शर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह शिविर 17 जुलाई तक चलेगा जिसमें डॉ. शर्मा भारतीय लघु चित्रण शैली की बारीकियां से गोवा के कला विद्यार्थियों को परिचित करवा रहे हैं।