कोटा के कोचिंग सेंटरों को बंद करना भाजपा की सोच : गुंजल*

( 2703 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 25 16:07

जगदीश धनखड़ का बयान भारतीय जनता पार्टी मानसिकता व सोच का परिणाम है

कोटा के कोचिंग सेंटरों को बंद करना भाजपा की सोच : गुंजल*

कोटा,पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने कहा कि कोटा ने कोचिंग के चलते देश ही नहीं विदेशों में भी कोटा का नाम रोशन किया हैं। एक तरफ तो प्रधानमंत्री कोटा को शिक्षा की काशी का नाम देते हैं वहीं दूसरी तरफ भाजपा के ही जनप्रतिनिधि  कोटा कोचिंग को बंद करवाने पर उतारू है। गुंजल ने कहा कि ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने कोचिंग संस्थानों को पोचिंग सेंटर बताया यहां तक कि देश के लिए खतरनाक और शिक्षा नीति के विपरीत बताना भारतीय जनता पार्टी की सोच व मानसिकता को उजागर करता हैं। उन्होंने कहा कि कोचिंग कोटा की आजीविका का सबसे बड़ा साधन है। कोटा में कोचिंग के चलते ही लोगों ने अपनी आजीविका को लेकर छोटे-बड़े व्यवसाय प्रारम्भ किए आज कोटा की आजीविका कोचिंग पर ही निर्भर है ऐसे में कोचिंग सेंटर का होना उचित या अनुचित है आज इस विषय पर नहीं जाना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों, विधायकों व जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में उपराष्ट्रपति का बयान भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी सोच  को दर्शाता हैं।

गुंजल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को बसाने, रोजगार देने में कम और उजाड़ने में ज्यादा विश्वास करती है, भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोटा कोचिंग को बंद करने के प्रयास किए गए तो कोटा की जनता के लिए जहां तक संघर्ष करना होगा संघर्ष करेंगे।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.