अगस्त में रिलीज़ होगी फिल्म "खेल पासपोर्ट का", ट्रेलर ने पार किए 1 मिलियन व्यूज़

( 3286 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jul, 25 08:07

अगस्त में रिलीज़ होगी फिल्म "खेल पासपोर्ट का", ट्रेलर ने पार किए 1 मिलियन व्यूज़

मुंबई, बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अर्जुन राज की आगामी फिल्म "खेल पासपोर्ट का" अगस्त 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। हाल ही में रिलीज़ हुए फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है और इसे अब तक 1 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं।

फिल्म की कहानी

फिल्म "खेल पासपोर्ट का" एक आम आदमी की ज़िंदगी की जद्दोजहद को बयां करती है। एक युवक नौकरी की तलाश में भारत से बाहर जाना चाहता है लेकिन मुंबई पहुंचने पर वह पासपोर्ट घोटाले के जाल में फंस जाता है। यह फिल्म इसी पासपोर्ट ट्रैप पर आधारित एक सच्चाई को सामने लाती है।

फिल्म की प्रमुख बातें

निर्देशक: अर्जुन राज

मुख्य कलाकार: हेरम्ब त्रिपाठी, राजवंत शर्मा, गौरी शंकर, आरिफ शहडोल

संगीत: हृजु रॉय

गीत: रवि बॉसनेट

पीआरओ: संजय भूषण पटियाला

रिलीज़ तिथि: अगस्त 2025

निर्देशक का बयान

निर्देशक अर्जुन राज ने ट्रेलर की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा:

“हमें खुशी है कि फिल्म 'खेल पासपोर्ट का' के ट्रेलर को दर्शकों का इतना प्यार मिला है और इसे 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। हमें उम्मीद है कि फिल्म जब अगस्त में रिलीज़ होगी, तब यह दर्शकों से भी उतना ही प्यार पाएगी।”

"खेल पासपोर्ट का" एक दमदार क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित है और दर्शकों को एक नए अनुभव से रूबरू कराने के लिए तैयार है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.