सांसद डॉ. रावत की जनसुनवाई में छात्रसंघ चुनाव और हेल्प डेस्क शुरू करने की मांग प्रमुख मुद्दा

( 1023 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jul, 25 16:07

100 से अधिक परिवेदनाओं में कई का मौके पर हुआ समाधान, पिछली समस्याओं का समाधान होने पर जताया आभार

सांसद डॉ. रावत की जनसुनवाई में छात्रसंघ चुनाव और हेल्प डेस्क शुरू करने की मांग प्रमुख मुद्दा

उदयपुर। सांसद डॉ. मन्नालाल रावत द्वारा सोमवार को जिला परिषद स्थित सांसद कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में 100 से अधिक परिवेदनाएं प्राप्त हुईं। जनसुनवाई में शहर और ग्रामीण अंचल के विभिन्न क्षेत्रों—सलूंबर, सराड़ा, जयसमंद, सायरा, जगत, गोगुंदा और कोटड़ा से आए प्रतिनिधिमंडलों ने विभिन्न जनसमस्याएं रखीं।


इस दौरान मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (MLSU) के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग के साथ सांसद से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय परिसर में बीते सत्र में अनुशासन, शांति और शैक्षणिक गतिविधियों के सकारात्मक वातावरण का हवाला देते हुए कहा कि छात्रसंघ चुनाव अब जरूरी हो गए हैं। इसके साथ ही छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में छात्र सहायता केंद्र (Help Desk) की स्थापना की भी मांग की, जिससे छात्रों को प्रशासनिक व शैक्षणिक प्रक्रियाओं में मार्गदर्शन मिल सके।

सांसद डॉ. रावत ने इस संबंध में पूर्ण समर्थन जताते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर न केवल छात्रसंघ चुनाव बल्कि हेल्प डेस्क स्थापित करने की मांग को भी मजबूती से प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में छात्रसंघ चुनाव छात्रों के अधिकारों की पुनःस्थापना का प्रतीक हैं और हेल्प डेस्क छात्रों की सुविधाओं को और अधिक सुलभ बनाएगा।

जनसुनवाई में प्राप्त अन्य परिवेदनाओं में से कई का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। कुछ जागरूक नागरिक रेलवे व रोडवेज से संबंधित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर पहुंचे, जिन पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की गई। शहर के वार्ड 12 चांदपोल बाहर नागरघाट पर स्थित महादेवजी की खंडित मूर्ति और सार्वजनिक मंदिर भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत भी आई।

टीएसपी क्षेत्र के खिलाड़ियों ने खेल मानदंडों में छूट देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि संसाधनों की कमी के कारण योग्य खिलाड़ी भी अवसरों से वंचित रह जाते हैं, जिससे आरक्षित सीटें खाली रह जाती हैं। सांसद ने इसे गंभीर मुद्दा मानते हुए नीति में बदलाव की आवश्यकता जताई।

कोजावाड़ा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने ढेलाणी से ढकालुआ परेडा तक सड़क स्वीकृति की मांग करते हुए बताया कि बच्चों को रोज 5-6 किलोमीटर पैदल स्कूल जाना पड़ता है। बावलवाड़ा से आए प्रतिनिधिमंडल ने डाकघर को जर्जर भवन से स्थानांतरित कर उप तहसील कार्यालय में स्थान देने की मांग की।

साथ ही उदयपुर और अहमदाबाद के बीच सीधी परिवहन सुविधा प्रारंभ करने और एटीएम सुविधा फिर से शुरू करने की भी मांग रखी गई।

नेशनल हाईवे 927-ए के खेरवाड़ा से गरणवास खंड का अधूरा कार्य, स्कूलों में चारदीवारी निर्माण, जोगी तालाब क्षेत्र में सड़क, स्ट्रीट लाइट और वृक्षारोपण, शहर में अवैध रूप से टैंकरों से व्यावसायिक जल सप्लाई और रक्मपुरा की मेगा आवास योजना की समस्याएं भी जनसुनवाई में प्रमुख रहीं।

जनसुनवाई में पिछली समस्याओं के समाधान होने पर कई प्रतिनिधिमंडलों ने आभार भी जताया। सेक्टर 4 निवासी भगवतसिंह भाटी व प्रतिनिधिमंडल ने 33 केवी विद्युत लाइन को अंडरग्राउंड करने की प्रक्रिया शुरू होने पर सांसद को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर इसी तरह राजनेता कार्य करें, तो भारत एक बार फिर ‘सोने की चिड़िया’ बन सकता है और अगले 10 वर्षों में अमेरिका से भी आगे निकल सकता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.