उदयपुर। जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा एलीम्को के संयुक्त तत्वावधान में 22 जुलाई 2025 को पंचायत समिति खेरवाड़ा में दिव्यांगजन का अंग उपकरण सहायता हेतु चिन्हिकरण शिविर होगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि शिविर में एलीम्को की टीम द्वारा मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, ट्राईसाईकिल, वैशाखी, कान की मशीन इत्यादि के लिए चयन किया जाएगा। ऐसे दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता 80 प्रतिशत से अधिक है, पांव से चलने में निःशक्तता है और जिनके युडीआईडी कार्ड बने हुए हैं, उनका मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल के लिये चयन महत्वपूर्ण होगा। खेरवाड़ा ब्लॉक के दिव्यांगजन अपने युडीआईडी कार्ड (दिव्यांगता विशेष कार्ड), फोटो, जनाधार, आधार कार्ड, चिकित्सा प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज लेकर पंचायत समिति खेरवाड़ा के सभागार में 22 जुलाई को सुबह 10 बजे से 4 बजे के बीच उपस्थित होकर अपना चिन्हिकरण करा सकेंगे।