विश्वविद्यालयों में शीघ्र एवं प्रभावी रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की आवश्यकता: हरिभाऊ किसनराव बागडे

( 452 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jul, 25 08:07

विश्वविद्यालयों में शीघ्र एवं प्रभावी रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की आवश्यकता: हरिभाऊ किसनराव बागडे

राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों की राज्यपाल महोदय की अध्यक्षता में प्रगति की समीक्षा बैठक

विश्वविद्यालयों की NAAC मूल्यांकन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा`

राजस्थान के माननीय राज्यपाल महोदय श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे द्वारा राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों की NAAC मूल्यांकन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी, माननीय कुलाधिपति के सचिव तथा पाँच विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण सम्मिलित हुए। बैठक के दौरान माननीय राज्यपाल महोदय ने सभी विश्वविद्यालयों में शीघ्र एवं प्रभावी रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने उन विश्वविद्यालयों की सराहना की जिन्होंने इस दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है और यह भी कहा कि प्रत्येक विश्वविद्यालय को NAAC मूल्यांकन प्राप्त करना अनिवार्य है, जिससे उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर ‘रीइमैजिन, रीइनवेस्ट, रीशेपरू राजस्थान में उच्च शिक्षा का नवाचार NEP 2020 के अनुरूप ’ शीर्षक से एक विशेष रिपोर्ट का विमोचन माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा किया गया। यह रिपोर्ट केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर तथा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपतियों द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई थी। राज्यपाल महोदय ने रिपोर्ट की प्रशंसा की और डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक को बधाई देते हुए कहा की महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर देश का प्रथम विश्वविद्यालय है जिसने नवीन शिक्षा नीति की अनुशंसाओं को लागू किया और कहा की अन्य विश्वविद्यालय भी नवीन शिक्षा नीति को जल्द ही लागू करे।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.