जर्जर शाला भवनों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ओर एडीपीसी से शिक्षक संघ सियाराम की वार्ता

( 2090 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jul, 25 08:07

जर्जर शाला भवनों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ओर एडीपीसी से शिक्षक संघ सियाराम की वार्ता

बांसवाड़ा । राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग अधीन समस्त जनजाति टीएसपी एरिया के विद्यालय अत्यन्त जर्जर है कभी भी कोई हादसा हो सकता हैं राज्य सरकार द्वारा खंडहर भवनों में बच्चे नहीं बैठाने के मात्र कागज़ी आदेश जारी कर इतिश्री कर रही हैं।

यह कहना था राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश सभा अध्यक्ष ललित आर पाटीदार का जिला शिक्षा अधिकारी बांसवाड़ा जयदीप पुरोहित मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा बांसवाड़ा ओर

समसा के अधिकारियों से ज्ञापन सौंप कर वार्ता के समय  विभिन्न 21 बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

प्रारम्भ में जिलाध्यक्ष अनिल व्यास ने जयदीप पुरोहित जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक बांसवाड़ा एवम् समसा कार्यालय में एडीपीसी विनोद कुमार राठौड़ का स्वागत कर आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में असाधारण कार्य होगे।

इस अवसर पर वार्ता में वरिष्ठ नेता महिपाल भूता ने बारिश में राजकीय विद्यालय खंडहर हो गए है जिनके माइनर ओर मेजर मरम्मत समसा कार्यालय द्वारा करवाया जाना अति आवश्यक है।

जिला मंत्री नवीन जोशी ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के जिले भर में भवनों ,किचन शेड ,कक्षा कक्ष, सुविधाए,चार दिवारी,खेल मैदान, हैडपम्प,बिजली ,जर्जर भवनों के सर्वे में सर्वाधिक खस्ताहाल स्थिति राजकीय विद्यालयों की है जिसके कारण खुले में अध्यापन हो रहा है।

बांसवाड़ा जिले के 11 उपखण्ड में 164 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 -10 नए कमरों की जरूरत है वहीं 315 विद्यालय में मेजर ओर माईनर मरम्मत की आवश्यकता है । 

वहीं 266 उच्च प्राथमिक विद्यालय में 913 कमरों की मरम्मत तथा विद्यालय में 677 कमरों की जरूरत है ।

वहीं प्राथमिक विद्यालय की स्थिति भवन को लेकर चिन्ता जनक है अधिकांश भवन जर्जर, खंडहर हैं जिनकी संख्या 1265 से भी ज्यादा है।

इस अवसर पर वार्ता में वरिष्ठ नेता बदन लाल डामोर ने बताया कि राजकीय विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा चार दशक से रंग रोगन का एक ठेला भी नहीं आया है ।

अतः तत्काल सभी राजकीय विद्यालय का निरीक्षण करके समसा कार्यालय के तकनीकी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर एस्टीमेट बनाया

 जाना जरूरी हैं।

इसके अलावा यात्रा बजट आवंटन,कार्यालय मद में राशि बढ़ाने, शैक्षिक सत्र के आरम्भ में एस एन ए वित्तीय बजट आवंटन करने, ऑडिट एक ही बार गहनता से करने निःशुल्क साईकिल, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों वितरण को विभागीय नियमानुसार प्राईमरी स्कूल तक पहुंचाने,जनजाति परिक्षेत्र बांसवाड़ा जिले में sc,st, ओबीसी, MBC सहित अल्प आय वर्ग को प्रवेश शुल्क में छूट का पुनर्भरण करने की मांग की गई।

इस अवसर पर लोकेश कुमार पंड्या,गजेंद्र व्यास, मुकेश पटेल,नानूराम डामोर नारायण सिंह सहित दो दर्जन पदाधिकारी मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.