उदयपुर। रोटरी क्लब दृष्टि का वर्ष 2025-26 का पदस्थापना समारोह आज उमरड़ा स्थित आरआर डेन्टल कॉलेज में आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि प्रान्तपाल प्रज्ञा मेहता एवं विशिष्ठ अतिथि बांसवाड़ा के आयकर अधिकारी एस.क.ेगुप्ता थे।
क्लब की संरक्षिका डॉ. स्वीटा छाबड़ा ने बताया कि प्रज्ञा मेहता ने नव निर्वाचित अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह कृष्णावत एवं सचिव मोहित राजानी सहित पूरी टीम को शपथ दिलायी। इस मौके पर प्रज्ञा मेहता ने युवाओं के उत्साह के भरी इस टीम को सेवा क्षेत्र में कुछ कर गुजरने की प्रेरणा दी।
निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. दृष्टि छाबड़ा ने विगत वर्ष क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यो की जानकारी दी। समारोह को विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, डॉ. निर्मल कुणावत,प्रान्तपाल ममोनीत दीपक सुखाड़िया,सहायक प्रान्तपाल सीए यश कुणावत,अनिल छाजेड़,हसंराज चौधरी,जयेश पारीख सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।