उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ का वर्ष 2025-26 का पदस्थापना समारोह उमरड़ा स्थित एसेन्शिया रिसोर्ट में आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथ रोटरी प्रान्तपाल प्रज्ञा मेहता,विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रान्तपान निर्मल सिंघवी एवं प्रान्तपाल मनोनीत दीपक सुखाड़िया थे।
इस अवसर पर प्रान्तपाल रोटे.प्रज्ञा मेहता ने नव निर्वाचित अध्यक्ष मनीष गन्ना एवं सचिव मुकेश शर्मा को तथा निर्मल सिंघवी ने नव निर्वाचित बोर्ड के सदस्य राजीव जैन,दिनमय चौधरी,मकेश गुरानी,संरक्षक हंसराज चौधरी,अनिल मेहता,पवन कोठारी,डॉ. अरूण बापना, संदीप सिंघटवाड़िया, कपूर सी.जैन,आशीष हरकावत,निवर्तमान अध्यक्ष स्नेहदीप भाणावत,सुरेश जैन,योगेश पगारिया,आनन्द भुतालिया, मनीष कलिका,सुनीत ओरडिया को शपथ दिलायी।
इस अवसर पर प्रज्ञा मेहता ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान निकालने के लिये दो पक्षों के बीच बातचीत में निरन्तरता रहनी आवश्यक है। रोटरी सदस्य बनने के बाद उसमें लीडरशीप क्वालिटी बेहतर होती है।
निर्मल सिंघवी ने कहा कि जो संगठन समय पर सेवा नहीं देगा वह सेवा में प्रतिस्पर्धा की दौड़ में पीछे रह जायेगा। रोटरी निराशा को आशा में बदलने का कार्य करती है।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में नव निर्वाचित अध्यक्ष मनीष गन्ना ने कहा कि इस वर्ष रोटरी क्लब मेवाड़ अपना पूरा फोकस शिक्षा पर करेगा। शहर के श्रेष्ठ शिक्षकों से 3000 निर्धन छात्रों को निःशुल्न्क कोचिंग उपलब्ध करायेगा। इसके अलावा 500 बच्चों को इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की आधी फीस वहन करेगा। इसके अलावा 15 निर्धन बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा का भार वहन करेगा। वर्ष भर में 10 रक्तदान शिविर के माध्यम से 2000 रक्त यूनिट एकत्रित कर थेलिसिमिया रोगियों की सहायता करनें का प्रयास करेगा। महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सा में विभिन्न उपरकण प्रदान करेगा। बालिकाओं के लिये आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एवं शहर के एक चौराहा गोद लेकर उसका सर्वांगिण विकास करेगा।
कार्यक्रम में दीपक सुखाड़िया ने क्लब में शामिल हुए 5 नये सदस्यों अनुपम लुहाड़िया,रोहित भाणावत,डॉ.नरेन्द्र राठौड़,राजेश जैन एवं अमित कोठारी को शपथ दिलायी। समारोह में प्रख्यात अन्तर्राष्ट्रीय कवि राव अजात शत्रु ने कविता पाठ कर सभी का मनोरंजन किया।
इस मौके पर संरक्षक हंसराज चौधरी ने क्लब की विगत 23 वर्षो की सेवा यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि क्लब ने इस दौरान जो भी स्थायी प्रोजेक्ट प्रारम्भ किये वे आज भी जारी है। प्रारम्भ्ज्ञ में स्नेहदीप भाणावत ने अतिथियों का स्वागत किया। अंत में सचिव मुकेश शर्मा ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन योगेश पगारिया ने किया। समारोह में कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष गिरीश शर्मा, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष राजेन्द्र सुराणा,हेमन्त जैन सहित विभिन्न रोटरी क्लबों के पदाधिकारी मौजूद थे।