नि: शुल्क चिकत्सा शिविर  एवं काढ़ा वितरण

( 1218 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jul, 25 08:07

नि: शुल्क चिकत्सा शिविर  एवं काढ़ा वितरण

 उदयपुर |  गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एवं श्री चित्रगुप्त सभा, हिरन मगरी सेक्टर 4 के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 01 बजे किया जा रहा है। सभा अध्यक्ष भुवनेश्वर माथुर ने उदयपुर वासियों से आव्हान किया कि इस  शिविर में परामर्श  लेकर लाभान्वित हों l शिविर संयोजक नरेन्द्र माथुर एवं उपाध्यक्ष ने जानकारी दी कि शिविर में  ह्रदय रोग, जनरल मेडिसिन ,नाक कान गला ,नेत्र रोग, त्वचा रोग ,अस्थि रोग,ऑडियोलॉजीस्ट,आयुर्वेद चिकित्सक एवं फिजिथेरेपीस्ट विशेषज्ञो की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी | शिविर में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के विशेषज्ञो  द्वारा चिकित्सीय परामर्श दिया जायेगा। शिविर में आने वाले प्रत्येक मरीज का ब्लड शुगर एवम ब्लड प्रेशर की जाँच निशुल्क होगी ।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.