अमरथून ग्रामीण अभिभावक चेते-संघर्ष समिति गठन कर-प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा

( 10338 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 25 04:07

अमरथून ग्रामीण अभिभावक चेते-संघर्ष समिति गठन कर-प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा

बांसवाड़ा । झालावाड़ जिले के मनोहर थाना के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलोदी गांव में स्कूल अध्ययन के समय छत ढहने से 60 विद्यार्थियो के दबने , सात बच्चों की दुखद मौत होने , 29 से अधिक गंभीर रूप से घायल होने के बाद उक्त ह्रदय विदारक घटना का असर जनजाति परिक्षेत्र बांसवाड़ा में भी हुआ ।

 

*वार्ड वाइज संघर्ष समिति गठन कर ज्ञापन तैयार किया*

 

ओर ग्रामीण क्षेत्र अमरथून के ग्रामीण जनों ने सरपंच प्रशासक राजेंद्र कुमार चरपोटा की अगुवाई में नोडल की सभी 8 राप्रावि, 2 राउमावि,3 आंगनवाड़ी के भवनों का निरीक्षण कर वार्ड वाइज संघर्ष समिति गठन कर ज्ञापन तैयार किया गया ।

 

*राज्य सरकार को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया* 

*ओर हर संभव सहयोग करने का संकल्प लिया गया*

 

और एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन, उपखण्ड अधिकारी घाटोल सहित राज्य सरकार को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया 

ओर हर संभव सहयोग करने का संकल्प लिया गया।

 

 तत्काल सीबीईओ केशव चंद्र बामनिया को ज्ञापन सौंपा ओर समस्त विद्यालयों की व्यापक जानकारी प्रदान की।

 

*सीबीईओ केशव चंद्र बामनिया ने ग्रामीण अभिभावकों को आश्वस्त किया कि शीघ्र जर्जर भवनों की मरम्मत करवा दी जाएगी*

 

इस अवसर पर सीबीईओ केशव चंद्र बामनिया ने ग्रामीण अभिभावकों को आश्वस्त किया कि शीघ्र जर्जर भवनों की मरम्मत करवा कर उनकी अपेक्षाओं को पूरा किया जाएगा।

 

सीबीईओ ने पीओ प्रधानाचार्य अरुण व्यास को तत्काल तकनीकी अधिकारियों से समन्वय करते हुए जर्जर खंडहर खस्ताहाल भवनों को चिन्हित कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

 

इस अवसर पर पीओ प्रधानाचार्य अरुण व्यास ने सभी कार्मिकों को विभागीय निर्देशानुसार जर्जर खंडहर खस्ताहाल भवनों की सील कर प्रतिबंधित एरिया में प्रवेश वर्जित करने के लिखित निर्देश दिए गए।

 

*मृतक विद्यार्थियो को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की ओर घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की*

 

इस अवसर पर एसएमसी सदस्यों हीरालाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि ग्रामीण मौजूद थे अन्त में सभी ने झालावाड़ जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलोदी के मृतक विद्यार्थियो को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की ओर घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले की प्रार्थना की गई।

2


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.