‘नशा मुक्त रहना मेरी ज़िम्मेदारी’’ जब युवा बोले, तब समाज बदलेगा

( 640 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jul, 25 09:07

6 एफ प्रथम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई नशा मुक्ति कार्यशाला

‘नशा मुक्त रहना मेरी ज़िम्मेदारी’’ जब युवा बोले, तब समाज बदलेगा

श्रीगंगानगर। ‘‘नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान - ‘‘ऑपरेशन सीमा संकल्प’’ के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, 6 एफ प्रथम में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया।
 कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें एक स्वस्थ, आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देना हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से ‘‘ऑप्रेशन सीमा संकल्प’’ के सह-प्रभारी विक्रम ज्याणी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगर युवा तय कर लें कि नशा नहीं करेंगे, तो कोई तस्कर, कोई लालच उन्हें झुका नहीं सकता।’’ कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, प्रेरक कहानियाँ और संवाद सत्रों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि ‘‘बोलने से बदलाव होता है’’ और जब युवा स्वयं कहें कि ‘‘हम नशा मुक्त रहेंगे’’, तो समाज में बदलाव आएगा। ‘‘नशा पूरे परिवार की आत्मा को तोड़ देता है। अब वक्त है, हम खुद जिम्मेदारी उठाएं, एक नशा मुक्त समाज की नींव रखने की।’’
इस अवसर पर ‘‘नशा मुक्त रहना मेरी ज़िम्मेदारी है’’ जैसे संकल्पों के साथ बच्चों ने हाथ उठाकर शपथ ली कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और अपने दोस्तों व परिवार को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे। इस अभियान को जिला कलक्टर डॉ. मंजू और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहान के निर्देशन में सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है। और उनके नेतृत्व में यह संदेश गांव-गांव, स्कूल-स्कूल तक पहुँचाया जा रहा है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.