रोड लाइट पोल में करंट से छात्र की मौत

( 1370 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jul, 25 08:07

रोड लाइट पोल में करंट से छात्र की मौत

जयपुर। बजाज नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने रोड लाइट के पोल में करंट आने से सोमवार शाम एक छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान सांचौर निवासी विकास कुमार विश्नोई के रूप में हुई है, जो जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

परिजनों ने बजाज नगर थाने में ग्रेटर नगर निगम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें रोड लाइट पोल में करंट से मौत होने की बात कही गई है। पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

थानाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि छात्र पानी में बहता हुआ मिला था। पुलिस गश्त के दौरान उसे तत्काल जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर में छात्र ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.