संविदा/एस.एफ.एस. कर्मचारियों ने कुलाधिपति से मिलने का समय मांगा

( 2082 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Jul, 25 01:07

पहले भेजे गए मेल पर समय नहीं मिलने के बाद फिर से भेजा अनुरोध पत्र

संविदा/एस.एफ.एस. कर्मचारियों ने कुलाधिपति से मिलने का समय मांगा

उदयपुर, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संविदा/एस.एफ.एस. कर्मचारी संगठन ने स्ववित्त पोषित सलाहकार बोर्ड के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं से कुलाधिपति को अवगत कराने के लिए उनसे मिलने का समय मांगा है। संगठन ने 28 जुलाई 2025 को उदयपुर प्रवास के दौरान कुलाधिपति से मिलने के लिए ईमेल के माध्यम से समय मांगा था, परंतु समय नहीं मिल पाने के कारण अब पुनः ईमेल द्वारा समय की गुहार लगाई गई है।

संगठन के अध्यक्ष श्री नारायण लाल सालवी ने बताया कि स्ववित्त पोषित सलाहकार बोर्ड के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों ने 14 जुलाई से 24 जुलाई 2025 तक अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना दिया था। ये मांगे निम्नानुसार हैं:

1. स्ववित्त पोषित सलाहकार मंडल के तहत कार्यरत कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार से प्राप्त स्वीकृति पत्र के क्रम में 1 जुलाई 2025 से 31 दिसम्बर 2025 तक के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति आदेश तुरंत जारी किए जाएं।
2. पिछले दो वर्षों से मानदेय में कोई वृद्धि नहीं हुई है, अतः प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत मानदेय वृद्धि की जाए।
3. महिला संविदा/एस.एफ.एस. कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश की स्वीकृति पुनः जारी की जाए, जैसा कि पूर्व में होता रहा है।
4. श्रीमती किरण कंवर को तीन माह से कोई कार्यादेश नहीं मिला है, उन्हें पुनः कार्यादेश जारी किया जाए।
5. दिवंगत श्री प्रकाश नागदा, जिन्होंने 20 वर्षों तक सेवा दी, का देहांत मानसिक तनाव के चलते कार्यस्थल पर ही हुआ। उनके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए तथा उनकी पत्नी या पुत्र को कार्यादेश प्रदान किया जाए।

इसके अतिरिक्त, 21 जुलाई 2025 को संविदा महिला कर्मचारी श्रीमती किरण कंवर के साथ हुए अभद्र व्यवहार तथा श्रीमती बेबी गमेती के साथ जातिगत गाली-गलौच एवं मारपीट की शिकायत प्रतापनगर थाना में दर्ज कराई गई थी, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जो यह दर्शाता है कि पुलिस प्रशासन किसी दबाव में कार्य कर रहा है।

इन सभी मुद्दों को लेकर माननीय कुलाधिपति से मिलकर विस्तृत जानकारी देने के लिए संगठन ने शीघ्र मिलने का समय देने की पुनः मांग की है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.