स्पीकर बिरला और ऊर्जा मंत्री नागर ने ‘‘लाड़ली बहनों’’ से बंधवाई राखी

( 1135 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Aug, 25 04:08

के डी अब्बासी 

स्पीकर बिरला और ऊर्जा मंत्री नागर ने ‘‘लाड़ली बहनों’’ से बंधवाई राखी

कोटा,  रक्षाबंधन पर्व से पूर्व शनिवार को बपावर क्षेत्र में एक आत्मीय आयोजन के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने क्षेत्र की सैकड़ों ‘‘लाड़ली बहनों’’ से राखी बंधवाकर सेवा, समर्पण और विश्वास के इस पावन बंधन को श्रद्धा से निभाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में उत्सव का विशेष वातावरण रहा। हजारों की संख्या में बहनें राखी और नारियल लेकर पहुंची। यह आयोजन पारिवारिक नहीं था, परंतु उसमें आत्मीयता, अपनापन और विश्वास का भाव साफ झलक रहा था। वीरांगना मधुबाला मीणा से सबसे पहले स्पीकर बिरला को राखी बांधी, इसके बाद परंपरागत रीति से बहनों ने तिलक कर, राखी बांधकर और नारियल भेंट कर लोकसभा अध्यक्ष की दीर्घायु और मंगलमय जीवन की कामना की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.