एसपीएसयू में मैराथन एवं वॉकाथन 2025 का सफल आयोजन

( 4985 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Aug, 25 10:08

एसपीएसयू में मैराथन एवं वॉकाथन 2025 का सफल आयोजन

उदयपुर, शारीरिक फिटनेस और मानसिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय (एसपीएसयू) में एसपीएसयू मैराथन एवं वॉकाथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस आयोजन में छात्रों, संकाय सदस्यों और प्रशासनिक स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो एक स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।




कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपीएसयू के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव थे। उन्होंने विजेताओं और उपविजेताओं को सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों के जोशपूर्ण योगदान की सराहना की। अपने संबोधन में प्रो. यादव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन शारीरिक सहनशक्ति, मानसिक सजगता, उत्साह और ऊर्जा का विकास करते हैं, जो समग्र व्यक्तित्व निर्माण के लिए आवश्यक हैं।




कैम्पस निदेशक कर्नल एच. पी. सिंह ने सभी उपस्थित जनों का हार्दिक स्वागत किया। प्रॉक्टर प्रो. सदानंद प्रुस्टी और विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों ने भी इस आयोजन में भाग लिया और पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए।




खेल निदेशक डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने बताया कि यह पहल एसपीएसयू के "फिजिकल फिटनेस एंड वेलनेस प्रोग्राम" का एक भाग है, जिसका उद्देश्य पूरे विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती की संस्कृति को बढ़ावा देना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मैराथन छात्रों के लिए आयोजित की गई थी, जबकि वॉकाथन संकाय सदस्यों और स्टाफ के लिए रखी गई थी, जिससे पूरा कैम्पस समुदाय इसमें जुड़ सका।
मैराथन समन्वयक श्री प्रवीण सिंह झाला ने प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर आयोजन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री मुकेश चंद्र मिश्रा ने संचालन में सराहनीय योगदान दिया। छात्रों की परिषद (Students’ Council) ने भी आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण मनोयोग से सहयोग किया।
कार्यक्रम के परिणाम इस प्रकार हैं:
मैराथन (छात्र - पुरुष वर्ग):
• विजेता: कौशल चौहान, उपविजेता: पी. नरेश
मैराथन (छात्र - महिला वर्ग):
• विजेता: खुशबू चौहान, उपविजेता: के. तुलसी चौधरी
वॉकाथन (स्टाफ - पुरुष वर्ग):
• विजेता: श्री अरुण कुमार, उपविजेता: श्री बृजेश कुमार शर्मा
वॉकाथन (स्टाफ - महिला वर्ग):
• विजेता: डॉ. अर्चना गजभिये




एसपीएसयू मैराथन एवं वॉकाथन 2025 ने सभी प्रतिभागियों में अनुशासन, सौहार्द और स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता की भावना को प्रोत्साहित किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे फिटनेस-उन्मुख आयोजनों को जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव, कैम्पस निदेशक कर्नल एच. पी. सिंह, प्रॉक्टर डॉ. सदानंद प्रुस्टी, समस्त संकाय, स्टाफ और छात्र स्वयंसेवकों को इस आयोजन की सफलता में उनके अमूल्य सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.