रोटरी क्लब उदयपुर उद्यम द्वारा वृक्षारोपण अभियान-प्लान्ट फॉर द प्लेनेट का दूसरा चरण सम्पन्न

( 1773 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Aug, 25 15:08

रोटरी क्लब उदयपुर उद्यम द्वारा वृक्षारोपण अभियान-प्लान्ट फॉर द प्लेनेट का दूसरा चरण सम्पन्न


उदयपुर। रोटरी क्लब उद्वम द्वारा आज सब सिटी सेन्टर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी गार्डन में ‘हरित अशोक’ परियोजना के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान का द्वितीय चरण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन वैभव शर्मा ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य पाँच चरणों में कुल 1000 पौधे लगाना है।
कार्यक्रम संयोजक एवं क्लब सचिव रोटेरियन जूली मरमट ने बताया कि इस चरण में कुल 70 नए फूलदार एवं फलदार पौधे लगाए गए। साथ ही, प्रथम चरण में रोपित पौधों की जल-सिंचाई व देखरेख भी की गई।
क्लब कोषाध्यक्ष रोटेरियन देवेंद्र चौधरी ने बताया कि रोटरी सदस्य सर्बिक दास कश्यप ने अकेले ही 15 विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। साथ ही, रोटरी क्लब मीरा से सोनाली जी की सहभागिता रही। इसके अतिरिक्त, शिव योग फोरम के सदस्यों ने भी इस चरण में सक्रिय सहभागिता निभाई, जिससे इस अभियान में सामूहिकता और सहयोग की भावना को और अधिक बल मिला।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.