उदयपुर । बड़ी सादड़ी जैन मित्र मंडल उदयपुर के सदस्य परिवारों का वन विहार सांडोल माता में आयोजित किया गया।
मंडल के महासचिव कमलेश समोता ने बताया वन विहार में बड़ी सादड़ी मूल के उदयपुर में निवासरत परिवारों ने भाग लिया एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा लहरिया प्रतियोगिता आयोजित की गई मंडल की महिलाएंओ ने विभिन्न कलर के लहरियो में सज धज कर उत्साह से भाग लिया और सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर गीत संगीत, सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, व आंतराक्षि व खेलकूद का आयोजन किया गया मित्र मंडल के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद अरविन्द जारोली ने सभी को पर्यावरण पर जागरुक करते हुए एक पेड़ मां के नाम लगाने का संकल्प दिलाया। और प्रतिवर्ष पेड़ों का जन्मदिन मनाने का भी आग्रह किया।
इस अवसर पर निदेशक मनोहर सिंह मोगरा, प्रकाश मेहता, मोहन सिंह मेहता, वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर नरेंद्र मोगरा, राजमल मेहता, महेंद्र मेहता, कोषाध्यक्ष कनक मेहता, डॉक्टर मदन नागोरी, अशोक मुणोत सिद्धार्थ मोगरा, रमेश मेहता, आदि उपस्थित थे अंत में धन्यवाद राजेंद्र मोगरा ने ज्ञापित किया।