उदयपुर। सेंट ग्रिगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर की अंडर-19 गर्ल्स वॉलीबॉल टीम ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करते हुए चूरू में आयोजित सीबीएसई वेस्ट ज़ोन क्लस्टर वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2025-26 में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन किया। अब यह विजेता टीम 7 से 11 सितम्बर 2025 तक वाराणसी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में विद्यालय व राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी।
विजेता टीम की खिलाड़ियों भूमि कोठारी (कप्तान), लविशा डांगी, रीना डांगी, कृतिका पटेल, जिनांशी वैष्णव, निक्षिता गायरी , तनुश्री अमेटा, रानी डांगी, वेदांशी तिवारी, आराध्या सुखवाल, हृदयांशी सिंह सिसोदिया और काव्या आहुजा की मेहनत, समर्पण और टीम वर्क ने इस जीत को संभव बनाया।
विद्यालय के प्रबंधक रेह्व. फादर वर्गीस थॉमस, प्रबंधन समिति के सदस्यगण, विद्यालय की प्राचार्या शुभा जोस, उप - प्राचार्य अनिल गोस्वामी और सभी स्टॉफ मेंबर्स ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत छात्राओं की मेहनत और अनुशासन का परिणाम है और अब सभी की निगाहें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टीम के प्रदर्शन पर टिकी हैं। विद्यालय परिवार ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी एवं कोच सुरेश चंद्र भट्ट के कुशल मार्गदर्शन की सराहना की।