उदयपुर, महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल की कक्षा दस की प्रतिभाशाली छात्रा एंजल जैन ने 15-18 अगस्त को अलवर के बहरोड़ स्थित जी.डी. स्कूल में आयोजित सीबीएसई की पश्चिम क्षेत्र मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अपनी अद्भुत कौशल का प्रदर्शन किया।
75 से 80 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए एंजल ने रजत पदक जीता।
इस प्रतियोगिता में उसने पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र और पदक प्राप्त किया।
विद्यालय के मानद निदेशक सतीश कुमार शर्मा ने छात्रा को इस प्रभावशाली प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।