श्रीगंगानगर। राजयोग एजुकेशन और रिसर्च फाउंडेशन के समाज सेवा प्रभाग, आबूरोड द्वारा ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्य स्मृति व विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में देशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में श्रीगंगानगर के सुखड़िया नगर सैक्टर नंबर 3 में अभिनंदन मार्ग पर सोनी धर्मशाला के पास स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर 24 अगस्त को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित होगा।
केंद्र की प्रभारी बीके मोहिनी ने बताया कि इस शिविर में 100 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें दो ब्लड बैंकों की टीमें सहयोग करेंगी। मीडिया प्रभारी बीके ऊषा ने कहा कि यह अभियान युवाओं, शैक्षणिक संस्थानों, ब्लड बैंकों, अस्पतालों, प्रशासनिक विभागों और जागरूक नागरिकों की भागीदारी से पूरे देश में एक लाख से अधिक यूनिट रक्त संग्रह का संकल्प लिए गया है।
रक्तदान करने के इच्छुक इस लिंक पर
https://bksocialwing.org/camp/ पहले रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य केवल रक्त संग्रह नहीं, बल्कि समाज में मानवता, एकता और करुणा जैसे मूल्यों को जागृत करना भी है। आयोजकों ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान में शामिल होकर रक्तदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। आपका एक यूनिट रक्त किसी के लिए जीवन की सांस बन सकता है। बीके ऊषा ने कहा कि यह मानवता के प्रति सबसे महान सेवा है। यह अभियान जाति, धर्म या पंथ से ऊपर उठकर मानवता के नाम समर्पित है।