जाहरवीर गोगा जी का अर्धरात्री जागरण आज निशान झंडे कि होगी महाआरती

( 1340 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 25 08:08

गुरु फतेसिंह पिवाल डेरु संघ करेगा गोगाजी का गुणगान 23 अगस्त को धुर गोगामेड़ी मे चढ़ाएंगे निशान

जाहरवीर गोगा जी का अर्धरात्री जागरण आज  निशान झंडे कि होगी महाआरती

पुरे भारत वर्ष मे श्रद्धा से पूजे जाने वाले राजस्थान के लोक देवता जाहरवीर गोगाजी का अर्धरात्री जागरण आज दिनांक 21-8-2025 को पटाका फैक्ट्री स्थित गोगामेड़ी में शाम 7.30 बजे किया जाएगा जो अर्द्धरात्रि तक चलेगा इसके पश्चात झंडा "निशान" कि महाआरती कि जाएगी गुरु फतेसिंह डेरु संघ के गुरु निवास पिवाल ने बताया कि लोक  देवता गोगाजी मे आस्था रखने वाले श्रद्धांलुओं ने गोगाजी का निशान झंडा तैयार करवाया है जिसकी 15 दिन तक लगातार पूजा अर्चना कि गयी है और 23 अगस्त को धुर गोगामेड़ी मे गोगाजी के निशान को भेंट किया जाएगा गुरु फतेसिंह डेरु संघ के गुरु सुनील घुसर ने बताया कि आज जागरण में उनकी छड़ी निशान झंडे लोहे कि चाबुक आदि कि विधिवत रूप से पूजा अर्चना कि जाएगी इस अवसर पर फतेसिंह डेरु संघ ने डेरु पर जाहर वीर गोगा जी का गुणगान करेंगे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.