महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में रोटरी क्लब द्वारा इंटरेक्ट क्लब का शपथ ग्रहण समारोह

( 852 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Aug, 25 12:08

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में  रोटरी क्लब द्वारा इंटरेक्ट क्लब का शपथ ग्रहण समारोह

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, उदयपुर में रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा प्रायोजित इंटरेक्ट क्लब का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

समारोह का शुभारंभ देव प्रतिमाओं के माल्यार्पण से हुआ। इसके पश्चात गत वर्ष की गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण, मनमोहक गीत एवं शास्त्रीय नृत्य ने सभी को आकर्षित किया।

समारोह में मुख्य अतिथि रोटेरियन दीपक सुखाड़िया, जिला प्रतिनिधि, रोटेरियन श्री वसंत खमेसरा, संस्थापन अधिकारी, रोटेरियन श्री आशीष सिंह अध्यक्ष, रोटरी क्लब हेरिटेज, उदयपुर एवं रोटेरियन श्री विजय वाधवानी, कोषाध्यक्ष ने इंटरेक्ट क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिद्धार्थ धांधड़ा, सचिव हिमानी भाणावत, पदाधिकारियों और क्लब सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और विद्यालय प्रशासन ने पिन और कॉलर प्रदान किए।

नवनिर्वाचित सचिव हिमानी भाणावत ने सभा को संबोधित किया और क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया।

विद्यालय के मानद निदेशक सतीश कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में रोटरी क्लब के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने क्लब को विद्यार्थियों के लिए उत्कृष्ट कार्य सहजता से करने तथा योग्यता को प्रदर्शित करने का माध्यम बताया और छात्रों को गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने और अपने कौशल को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संयोजन क्लब प्रभारी श्रीमती विभा शर्मा, श्रीमती ऋचा गौड़ ने किया तथा अध्यक्ष सिद्धार्थ धांधड़ा आभार और नवनिर्वाचित सचिव हिमानी भाणावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.