दीपावली पर राजस्थान को मिलेगा रिफाइनरी का उपहार, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिए संकेत

( 3247 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Aug, 25 02:08

एचपीसीएल-राजस्थान संयुक्त उपक्रम से होगा 9 एमएमटीपीए उत्पादन, पेट्रोकेमिकल्स भी शामिल

दीपावली पर राजस्थान को मिलेगा रिफाइनरी का उपहार, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिए संकेत

 

 

राजस्थान को इस दीपावली पर एक बड़ा औद्योगिक तोहफा मिलने जा रहा है। लंबे समय से प्रतीक्षित पचपदरा (जिला बाड़मेर) रिफाइनरी परियोजना के शुभारंभ के संकेत केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिए हैं। उन्होंने रविवार को बालोतरा के पचपदरा क्षेत्र में रिफाइनरी के अत्याधुनिक कंट्रोल रूम का उद्घाटन करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इस परियोजना को तय समय पर पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

एचपीसीएल और राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) के तहत यह रिफाइनरी प्रति वर्ष 9 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटीपीए) उत्पादन करेगी, जिसमें से 2.4 एमएमटीपीए पेट्रोकेमिकल उत्पाद होंगे।

मुख्यमंत्री ने जताई जल्द शुभारंभ की उम्मीद

इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य जल्द ही रिफाइनरी कार्य के शुभारंभ की तिथि तक पहुँच जाएगा। उन्होंने बताया कि जनवरी माह में जब वे निरीक्षण के लिए पचपदरा आए थे, तब की तुलना में अब तक कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार और एचपीसीएल मिलकर इस परियोजना को साल के अंत तक या उससे पहले पूरा करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने संयुक्त रूप से कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया और बस द्वारा पूरे रिफाइनरी क्षेत्र का अवलोकन किया। अधिकारियों से परियोजना की प्रगति को लेकर विस्तृत जानकारी भी ली गई।

रोजगार और औद्योगिक अवसरों का द्वार

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि रिफाइनरी परियोजना पूरे पश्चिमी राजस्थान की आर्थिक तस्वीर बदलने वाली साबित होगी। इस परियोजना से न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि पूरे प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि रिफाइनरी से युवाओं और स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार और औद्योगिक अवसरों का बड़ा द्वार खुलेगा।

पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि रिफाइनरी क्षेत्र में पौधरोपण और हरित पहल को विशेष महत्व दिया जाएगा। उन्होंने प्रदेशवासियों को संकेत दिया कि बहुत जल्द खुशखबरी मिलने वाली है और रिफाइनरी का शुभारंभ राजस्थान के लिए औद्योगिक समृद्धि का नया अध्याय लिखेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.