“ भारत प्रेरणा दौड़ “ का आयोजन

( 3672 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Aug, 25 03:08

“ भारत प्रेरणा दौड़ “ का आयोजन

क्रीड़ा भारती उदयपुर महानगर और जिला के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यान चंद जयंती के एक दिन पूर्व खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उपलक्ष्य में एक “ भारत प्रेरणा दौड़ “ का आयोजन किया गया। 

महामंत्री शशांक टांक ने बताया कि इस अवसर पर उदयपुर के विभिन्न विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों के करीब ७५० छात्र-छात्राओ ने भाग लिया । 

इस अवसर पर क्रीड़ा भारती  चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष देवनारायण धायभाई ने स्वागत उद्बोधन दिया , उपाध्यक्ष विक्रम सिंह चंदेल ने विद्यार्थी जीवन में खेल का महत्व के बारे में जानकारी दी।

मुख्य अतिथि सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर ने मेजर ध्यान चंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया की कैसे एकाग्र और नियमित प्रयासों से सफलता कैसे मिल सकती है।

सभी प्रतिभागियो ने दौड़ में करीब ४.५ किलोमीटर  दूरी फतहसागर पाल पर  तय की । 

इस अवसर पर भारतीय जानता पार्टी के जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, आलोक संस्थान के निदेशक प्रदीप कुमावत, बड़ाला क्लासेज के राहुल बड़ाला, आकाश इंस्टिट्यूट के राहुल दर् आदि उपस्थित थे । 

अंत में धन्यवाद शशांक टांक ने दिया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.