श्री गुप्तेश्वर महादेव के मेले की तैयारियां जोरों पर, कल होगा दुकानों का आवंटन’

( 1960 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Aug, 25 16:08

श्री गुप्तेश्वर महादेव के मेले की तैयारियां जोरों पर, कल होगा दुकानों का आवंटन’


उदयपुर। प. पू. ब्रह्मलीन महंत श्री बृज बिहारी वन महाराज की पावन तपोस्थली उदयपुर का अमरनाथ श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भाद्रपद पूर्णिमा को दो दिवसीय मेले का आयोजन होगा।
मंदिर अधिष्ठाता महंत श्री तन्मय वन महाराज ने बताया कि इस वर्ष भादवी पूर्णिमा का मेला दिनांक 7 और 8 सितंबर रविवार और सोमवार को आयोजित होगा। मेले के आयोजन को लेकर भक्तों में खूब उत्साह है। सभी गुरुभक्तो के सहयोग से मेले की तैयारियां लगभग पूर्णता की ओर है। मेले में लगने वाली दुकानों की मार्किंग हो चुकी हैं। 31 अगस्त रविवार को सुबह 8 बजे से मंदिर तलहटी में दुकानों का आवंटन किया जाएगा और मेले की रूपरेखा के अनुकूल दुकानदारों को साफ सफाई और व्यवस्था के अनुरूप हिदायत दी जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.