राजसमन्द विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी सड़क दुर्घटना के बाद गीतांजली हॉस्पिटल में भर्ती, स्थिति स्थिर”

( 3936 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Aug, 25 02:08

राजसमन्द विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी सड़क दुर्घटना के बाद गीतांजली हॉस्पिटल में भर्ती, स्थिति स्थिर”

राजसमन्द विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी को सुबह लगभग 3:30  बजे सड़क दुर्घटना के बाद गीतांजली हॉस्पिटल लाया गया। प्रारंभिक जाँच में पाया गया कि उनकी कुछ पसलियां टूटी हुई हैं तथा चेहरे पर हल्की चोटें पाई गईं। गीतांजली हॉस्पिटल की डॉक्टरों की टीम पूरी तरह से तैयार थी और रोगी के आते ही आपातकालीन उपचार तुरंत प्रारंभ कर दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी स्थिति स्थिर हो पाई।

हॉस्पिटल प्रशासन ने उनके इलाज व देखभाल के लिए सीनियर डॉक्टर्स की टीम का गठन किया हिया है  जिसमें जनरल सर्जरी विभाग से प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव अग्रवाल, क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग से प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद सूद, न्यूरोसर्जरी विभाग से प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. गोविंद मंगल, सीटीवीएस विभाग से प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. संजय गांधी तथा रेडियोलॉजी विभाग से प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. कुंडू एवं डॉ. विश्वजीत की संयुक्त टीम शामिल है।

वर्तमान में श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी स्थिर हैं और पूर्णतः होश में हैं। डॉक्टरों ने हिदायत दी है कि इस समय वे संक्रमण के प्रति संवेदनशील हैं। अतः उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए यह अनुरोध है कि उनसे मिलने के लिए आने वालों की संख्या को न्यूनतम रखा जाए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.