कोटा,आगामी5 सितंबर को मनाया जाने वाले ईद मिलादुन्नबी पर्व के दिन शराब की दुकान और बीयर बार बंद रखने की मांग के साथ शुक्रवार को ए आई एम आई एम के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है एआइएमआइएम के जिला अध्यक्ष परवेज खान के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचा था इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि मुसलमान समाज के आदर्श, हमारे प्यारे पैगंबर के जन्म दिवस, 5 सितंबर शुक्रवार 2025 को ईद-ए-मिलाद उन नवी बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है यह दिन पूरे मुस्लिम समाज के लिए अत्यंत पवित्र और श्रद्धापूर्ण है, जैसे ही विभिन्न त्योहारों पर मांस की दुकानों को बंद रखा जाता है, उसी प्रकार मुस्लिम समाज की आस्था एवं सामाजिक भावनाओं का सम्मान करते हुए, ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के पर्व के दिन समस्त कोटा जिला में सभी शराब की दुकानें एवं बीयर बार को बंद रखने की मांग की गयी इससे सामाजिक सौहार्द ओर समरसता बनी रहेगी तथा यह त्योहार शांति एवं श्रद्धा के साथ मनाया जा सकेगा।