आज मन्नत वाले राजा के दरबार में होगा ट्रेडिशनल डांडिया रास

( 1952 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Sep, 25 03:09

आज मन्नत वाले राजा के दरबार में होगा ट्रेडिशनल डांडिया रास


उदयपुर। धानमण्डी-मार्शल चौराहा स्थित मन्नत वाले राजा गणपति बप्पा के दरबार में मंगलवार को पारम्परिक डांडिया रास का आयोजन रखा गया है। इस अवसर पर ट्रेडिशनल डांडिया रास में सभी महिलाए काठियावाड़ी ड्रेस पहन कर सामलित हो सकती है साथ ही टॉप 10 रहने वले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.