अखिल भारतीय साहित्य परिषद उदयपुर इकाई की 2025 से 2028 की कार्यकारिणी का गठन

( 1918 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Sep, 25 03:09

अखिल भारतीय साहित्य परिषद उदयपुर इकाई की 2025 से 2028 की कार्यकारिणी का गठन

उदयपुर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की उदयपुर इकाई की नवीन कार्यकारिणी का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के अतिथि गृह के सेमिनार हॉल में सम्पन्न हुआ. परिषद के विभाग संयोजक डॉ. आशीष सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में परिषद के सिद्धांतों को उल्लेखित करते हुए साहित्यकार की समाज में भूमिका को रेखांकित किया. तत्पश्चात सिसोदिया ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों की सहमति से आशा पाण्डेय ओझा 'आशाको अध्यक्ष मनोनीत किया गया.

परिषद की महानगर इकाई के संरक्षक मंडल में कर्नल प्रोफेसर एस.एस सारंगदेवोत, डॉ. देव कोठारीप्रो.पी.के .दशोराप्रो. एम. जी. वार्ष्णेयडॉ. प्रदीप कुमावतए.के गुप्ताडॉ कुंदन कोठारी, डॉ चंद्रकांता बंसललोकेश चंद्र पारेख को मनोनीत किया गया.

नव मनोनीत अध्यक्ष आशा पांडे ने बताया कि उपाध्यक्ष मंडल में गौरीकांत शर्माकपिल पालीवाल, डॉ उपवन पंड्या उजाला व बंसी लाल लोहार को मनोनीत किया गया. महामंत्री के रूप में सुनीता निमिष सिंहकोषाध्यक्ष संजय गुप्ता देवेश जीसचिव विजय मारूसह सचिव डॉ. प्रियंका भट्ट को मनोनयन किया गया। जिला संगठन मंत्री के तौर पर जयदेव सिंह उज्जवल, सह जिला संगठन मंत्री मनीष सक्सेनाप्रचार मंत्री लक्ष्मी लाल खटीकसह प्रचार मंत्री प्रेम गुर्जर एवं चंद्रेश छतलानीमहिला मंत्री डॉ कामिनी व्यास रावल, सह महिला मंत्री डॉ .पुष्पा कलाल एवं स्वाति शकुंत को मनोनीत किया गया है।

इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष आशा पाण्डेय ओझा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आने वाले दिनों में परिषद की क्रियाशीलता और साहित्य गतिविधियों में इकाई की भागीदारी को बढ़ाने के अपने संकल्प को दोहराया. उन्हें परिषद के क्रियाकलापों को  गाँव-गाँव  तक पहुँचाने का आह्वान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.