प्रवासी कुमावत क्षत्रिय समाज समिति के पदाधिकारी ने ली शपथ 

( 3796 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Sep, 25 14:09

प्रवासी कुमावत क्षत्रिय समाज समिति के पदाधिकारी ने ली शपथ 

 

उदयपुर  प्रवासी कुमावत क्षत्रिय समाज समिति की सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयड़ महातिया स्थित महावीर हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित किया गयाl

शपथ समारोह की अध्यक्षता संरक्षक सुरेश कुमावत सिरसवा और दिलीप  आशीवाल ने की l अध्यक्ष हरीश वर्मा आशीवाल, सचिव मोहनलाल कुमावत लाडण्वा, कोषाध्यक्ष शिव बक्श राम निमिवाल, श्यामलाल कुमावत की उपस्थिति में वरिष्ठ सदस्य विश्वेश्वर लाल मंडावरा ने नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष गिरधारी लाल कुमावत छापरवाल, संगठन मंत्री डॉ ललित कुमावत अनावदिया, मीडिया रबारी राजेश वर्मा बसानीवाल, संरक्षक देवी प्रसाद वर्मा, दिलीप वर्मा परमेश्वर लाल मंडावरा, गुलाब चंद कुमावत आशीवाल, सुरेश कुमावत सिरसवा, मंत्री सुनील कमावत, राधेश्याम घोड़ेला, रामनिवास कुमावत, शंकर लाल कुमावत, रमेश चंद कुमावत, सदस्य अशोक कुमार कुमावत, कमलेश वर्मा, प्रभु दयाल कुमावत, पंकज आर्य, विजय कुमावत, पंकज कुमावत, मनीष कुमावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई l अंत में सचिव मोहनलाल कुमावत ने आभार ज्ञापित किया l


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.