शनिवार कोहोगा सुखाड़िया रंगमंच पर रंगारंग अग्र संगम-2025, होगी सुरों की बारिश

( 2433 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Sep, 25 10:09

इंडियन आइडल फेम पिकोसा की होगी ग्रैंड परफॉर्मेंस

शनिवार कोहोगा सुखाड़िया रंगमंच पर रंगारंग अग्र संगम-2025, होगी सुरों की बारिश

सभी समाज बंधुओं को दिया जाएगा स्मृति उपहार
उदयपुर। जिला अग्रवाल युवा सम्मेलन के अध्यक्ष विक्रम अग्रवाल संरक्षक डॉ नवनीत अग्रवाल एवं नलिन गुप्ता ने बताया कि शनिवार को सुखाड़िया रंगमंच पर होने वाले अग्र संगम- 2025 सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में सुरों की दुनिया का चमकता सितारा सोनी टीवी इंडियन आईडल फेम ज़ी टीवी सारेगामापा फेम वॉईस ऑफ किशोर कुमार पीकोसा अपनी आवाज का जादू बिखेरने के लिए आ रही है। कार्यक्रम में कई विशेष व अभूतपूर्व आयोजन होंगे जिसके लिए समाज की विभिन्न टीमें पिछले दो महीनो से तैयारी कर रही हैं। 
पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष केके गुप्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सेशन न्यायाधीश उदयपुर ज्ञान प्रसाद गुप्ता, एसपी योगेश गोयल, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज जेपी अग्रवाल, जीआर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर महेंद्र अग्रवाल, सौरभ खेतान, गोविंद अग्रवाल एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राहुल अग्रवाल पेसिफिक कॉलेज, प्रशांत अग्रवाल, शशिकांत खेतान, केदारनाथ खेतान, प्रताप नारायण कनोड़िया, माणक अग्रवाल, नटवर खेतान एवं ओमप्रकाश अग्रवाल होटल रेडिसन वाले उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के समापन पर सभी समाज जनों को स्मृति उपहार दिया जाएगा।
जिलाध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल एवं संभागीय प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया कार्यक्रम में भव्य सांस्कृतिक संध्या के साथ ही अग्रवाल समाज के डॉक्टर तथा 75 वर्ष से अधिक उम्र के प्रबुद्ध जनों का विशेष सम्मान किया जाएगा। यह सम्मान इन लोगों द्वारा सर्व समाज को दिए जा रहे हैं उनके सेवा कार्यों के लिए दिया जा रहा है। वीरांगना लेफ्टिनेंट आत्मिका गुप्ता का भारतीय सेवा में चयन होने पर विशेष अभिनंदन किया जाएगा।
उपाध्यक्ष हनुमान गुप्ता, गजेंद्र अग्रवाल एवं नितेश बैराठी ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम सांस्कृतिक संध्या के रूप में होगा जिसमें ऑपरेशन सिंदूर रानी पद्मावती, हाड़ी रानी प्रस्तुति, शिव तांडव, गुजराती गरबा, महाराजा अग्रसेन जी की आरती, राजस्थानी एवं बॉलीवुड प्रस्तुतियां होगी।
नरेंद्र अग्रवाल, वीणा अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, सुशील गुप्ता, नीतू गुप्ता अंजना मित्तल नीलम अग्रवाल पंकज अग्रवाल, नीरज गुप्ता, पुष्कर मोर, तुषार जिंदल, सुधा अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, राकेश गुप्ता, राहुल गर्ग, योगेश गोयल, आशा अग्रवाल जगदीप मंगल, सुशील मेड़तिया, पंकज अग्रवाल सहित अनेको समाज जनों ने कार्यक्रम की रचना को अंतिम रूप दिया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.