उदयपुर : नेक्सस सेलीब्रेशन उदयपुर 15 सितंबर से अपने 360 डोम इमर्सिव एक्सपीरियंस के साथ दर्शकों के लिए एक अनोखा और रोमांचक सफर शुरू करने जा रहा है। यह मल्टी-सेंसरी वंडरलैंड हर उम्र के लोगों के लिए खुला रहेगा, जहाँ डायनामिक विज़ुअल्स और इंटरैक्टिव स्टोरीटेलिंग का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। यह अनुभव हर किसी के लिए अविस्मरणीय साबित होगा।
360 इमर्सिव डोम में ऐसे आकर्षक शो होंगे जो दर्शकों को कल्पनाओं की नई दुनियाओं की यात्रा पर ले जाएंगे। हर शो एक छोटा लेकिन शानदार विज़ुअल सफर होगा, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए यादगार अनुभव बनेगा। इस त्योहारी सीज़न नेक्सस सेलीब्रेशन एक खास ऑफ़र लेकर आया है—नया आईफ़ोन 17 प्री-बुक करने पर एक वायरलेस पावर बैंक मुफ्त पाएं ।