श्रीगंगानगर। पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम को प्रगति से जोड़ती रेल परियोजना कल देश को समर्पित की जाएगी।
हाल ही में तैयार बइरबी-सायरंग रेल परियोजना की विजिट करके लौटे जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शनिवार 13 सितंबर को करेंगे। भीम शर्मा के अनुसार ये प्रोजेक्ट एक ओर जहां देश को मिजोरम की सीधी रेल कनेक्टिविटी देगा, वहीं मिजोरम की प्रगति के द्वार खोलेगा। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर से उत्तरप्रदेश, बिहार, आसाम के प्रमुख नगरों से जोड़ती श्रीगंगानगर-सायरंग ट्रेन की मांग की गई है।
नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री कपिंजल किशोर शर्मा के अनुसार बइरबी-सायरंग रेल परियोजना की कुल लंबाई 51.38 किलोमीटर है। यह बइरबी से शुरू होकर आइजोल के निकट स्थित सायरंग तक जाती है। परियोजना को चार प्रमुख सेक्शनों में बांटा गया है। पूरे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत लगभग 8071 करोड़ रुपये से अधिक है। इस परियोजना के तहत चार नए स्टेशन-हरतकी, कावनपुई, मुअलखांग और सायरंग का निर्माण किया गया है। श्री शर्मा के अनुसार इस परियोजना का सबसे उल्लेखनीय इंजीनियरिंग चमत्कार है पुल संख्या 196 का पियर पी-4, जिसकी ऊँचाई 114 मीटर है। यह कुतुबमीनार से भी 42 मीटर ऊँचा है। इसके अतिरिक्त यात्रियों और माल ढुलाई की सुगमता के लिए 5 रोड ओवरब्रिज और 6 रोड अंडरब्रिज का भी निर्माण किया गया है।