उदयपुर। परंपरा और आस्था का प्रतीक विजयादशमी महोत्सव इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। पूज्य श्री बिलोचिस्तान पंचायत व श्री सनातन धर्म सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार, 2 अक्टूबर को उदयपुर के गांधी ग्राउंड (महाराणा भूपाल स्टेडियम, चेतक) में यह आयोजन किया जाएगा इसकी तैयारी के लिए शक्ति नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में बैठक रखी गई।
सेवा समिति के संयोजक हेमंत गखरेजा ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर धर्म और सत्य की स्थापना की थी। तभी से इस पर्व को विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है।
तैयारियों का जोर, समितियाँ सक्रिय
पंचायत अध्यक्ष नानकराम कस्तूरी ने जानकारी दी कि इस वर्ष का आयोजन भव्य स्वरूप में होगा। इसके लिए शक्ति नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में पंचायत व समिति के सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंप दी गई हैं। हर विभाग—चाहे मंच व्यवस्था हो, आतिशबाजी हो या झाँकी—अपनी-अपनी जिम्मेदारी को लेकर सक्रिय है।
सेवा समिति के नरेन्द्र कथूरिया ने बताया कि यह उदयपुर का 77वां विजयादशमी महोत्सव होगा। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम द्वारा अधर्म और अहंकार के प्रतीक लंकाधिपति रावण पर विजय की स्मृति में आयोजित यह उत्सव हर बार शहरवासियों को धर्म, संस्कृति और भाईचारे का संदेश देता है।
70 फीट रावण और 100 फीट की सोने की लंका
महासचिव विजय आहूजा ने बताया कि इस बार आयोजन की भव्यता और भी बढ़ने वाली है। गांधी ग्राउंड में रावण का 70 फीट ऊँचा पुतला, मेघनाथ और कुंभकरण के 65 फीट ऊँचे पुतले बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा लगभग 100 फीट लंबी सोने की लंका विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। इन भव्य पुतलों और लंका का निर्माण मथुरा से आई शाकिर अली की अनुभवी टीम कर रही है।
आहूजा ने कहा—"जैसे-जैसे साल गुजर रहे हैं, वैसे-वैसे रावण की ऊँचाई भी बढ़ती जा रही है। इस बार उदयपुरवासी पहले से ज्यादा विशाल रावण के दहन का नजारा देखेंगे।"
जन-जन की भागीदारी
सेवा समिति के मनोज कटारिया ने बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष की तरह इस बार भी पूरे शहर के धर्मप्रेमियों को एकजुट करेगा। कारीगर रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, वहीं कार्यकर्ता व्यवस्थाओं को सुचारु बनाने में लगे हुए हैं।
महा-उत्सव का इंतजार
हर साल की तरह इस बार भी गांधी ग्राउंड दशहरे की रात देशभक्ति और धार्मिक जयकारों से गूंज उठेगा। आतिशबाजी, सांस्कृतिक झाँकियों और हजारों की भीड़ के बीच जब 70 फीट का रावण धराशायी होगा तो एक बार फिर सत्य की असत्य पर विजय का संदेश पूरी दुनिया को जाएगा।
बैठक में श्री सनातन धर्म सेवा समिति के सहसचिव पद के लिए सर्व सहमति से मनीष डेमला को बनाया गया इसके लिए बैठक में आए सभी कार्य कार्यकारणी सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
बैठक में गुरमुख कस्तूरी, जितेंद्र तलरेजा, कमल सोनु तलरेजा, विक्की थदवानी, मुकेश गखरेजा,हरीश भाटिया ,धीरज तुलसीजा,होलाराम छोड़ा, विजय कस्तूरी , सुमित कस्तूरी आदि ने अपने सुझाव दिए।
बैठक की अध्यक्षता प्रकाश बुधराज द्वारा की गई।