जीतो लीडरशिप समिट 2025-दूरदृष्टि, रणनीति और उत्सव का भव्य संगम’

( 1230 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Sep, 25 14:09

जीतो लीडरशिप समिट 2025-दूरदृष्टि, रणनीति और उत्सव का भव्य संगम’


उदयपुर। शहर में ‘मेमेंटोज़ बाय आईटीसी एकाया की मेजबानी में आज से तीन दिवसीय ’जीतो लीडरशिप समिट 2025’ प्रारम्भ हुई। यह आयोजन जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के लीडर्स, सदस्यों और दूरदर्शी व्यक्तित्वों को एक मंच पर लाकर सशक्त सत्रों, रोचक गतिविधियों और सांस्कृतिक उत्सवों का अद्वितीय संगम प्रस्तुत कर रहा है। यह समिट सेवा, ज्ञान और आर्थिक सशक्तिकरण जैसे जीतो के मार्गदर्शक सिद्धांतों के साथ-साथ एकता, प्रगति और उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व के प्रति इसकी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
जीतो अपेक्स के सचिव महावीर चपलोत ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन शहर विधायक ताराचंद जैन,जिला कलेक्टर नमित मेहता, यूडीए आयुक्त राहुल जैन की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई।’
जीतो एपेक्स के शीर्ष पदाधिकारी जीतो अपेक्स के चेयरमैन पृथ्वीराज कोठारी, वाइस चेरमैन हिमांशु शाह, प्रेसीडेंट विजय भंडारी, महासचिव ललित कुमार डांगी की अगुवाई में यह लीडरशीप समिट दूरदृष्टि और सामूहिक प्रगति के प्रति समर्पण सभी चैप्टर और जोन के सदस्यों को प्रेरित करती है।
तीन दिवसीय समिट का प्रथम दिन उत्साह और ऊर्जा से भरपूर रहा, जहाँ विभिन्न चैप्टर्स और जोन ने अपनी पहल, उपलब्धियाँ और भविष्य की योजनाएँ प्रस्तुत कीं। ग्रैंड बॉलरूम उत्साह और नए विचारों से गूंज उठा। दिन का समापन भव्य संगीतमयी उद्घाटन संध्या एवं डिनर के साथ हुआ, जिसने समिट को उत्सवपूर्ण और आनंदमय रंग दे दिया।
चपलोत ने बताया कि कल दूसरे दिन की शुरूआत पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया के अतिथि उद्बोधन से होगी। तत्पश्चात चैप्टर प्रेज़ेंटेशन, ओपन फोरम, और बोर्ड मीटिंग का आयोजन होगा। शाम को शानदार सांस्कृतिक संध्या एवं गाला डिनर होगा, जिसमें भारतीय परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
उन्होंने बताया कि तीसरा दिन स्वास्थ्य और फिटनेस पर केंद्रित रहेगा, जहाँ सदस्य जुम्बा सत्र और फिटनेस गतिविधियों में भाग लेकर समग्र स्वास्थ्य और नेतृत्व के महत्व को पुनः रेखांकित करेंगे। समापन एक भावपूर्ण विदाई समारोह से होगा, जहाँ प्रतिभागी नई ऊर्जा और जीतो  के मिशन को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ लौटेंगे।
जीतो लीडरशिप समिट 2025 मात्र एक आयोजन नहीं, बल्कि एकता, प्रगति और उद्देश्य का उत्सव है। यह मंच नेताओं को जुड़ने, साझा करने और भविष्य की दिशा तय करने का अवसर प्रदान करता है, साथ ही फेलोशिप और सामुदायिक भावना को और मजबूत करता है। उदयपुर की खूबसूरत पृष्ठभूमि इस समिट को अविस्मरणीय बना रही है, जो सभी प्रतिभागियों के हृदय पर अमिट छाप छोड़ेगी और जीतो को विकास, नेतृत्व और सामूहिक शक्ति का प्रतीक पुनः सिद्ध करेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.