राष्ट्रीय लोक अदालत पारवारिक न्यायलय बैंच 3 मे 368फैसलो का निस्तारण*

( 5625 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Sep, 25 03:09

के डी अब्बासी 

राष्ट्रीय लोक अदालत पारवारिक न्यायलय बैंच 3 मे 368फैसलो का निस्तारण*

कोटा,सितंबर।।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत् राष्ट्रीय लोक अदालत पारिवारिक न्यायलय बैंच क्रं-3 के अध्यक्ष श्रीमति रेखा चौधरी सदस्य मायाराम मेघवाल के प्रयास से 368प्रकरणो का निस्तारण किया गया 

सदस्य मायाराम मेघवाल ने बताया की परिवारिक न्यायलय बैंच क्रं 3मे कुल 368मुकदमो का निस्तारण हुआ जिसमे परिवारिक क्रमाक -2मे 168 तथा क्रं-3मे 138  कुल 368मुकदमो का निस्तारण हुआ 

 

इस अवसर पर मान्य जिला एवं सेशन न्यायधीश महोदय सत्यनारायण व्यास  जिला विधिक प्राधिकरण सचिव गीता चौधरी की उपस्तिथि मे छ जोडो 1- को माला पहनाकर हसी खुशी अपने घर भैजा इस अवसर पर रिडर अनुराधा चोपडा सुनील अजमेरा सारांश शर्मा, मोहन मीणा  आदी अपस्तिथ थे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.