गीताांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल का राज्य स्तरीय मंच पर गौरव

( 1599 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 25 09:09

गीताांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल का राज्य स्तरीय मंच पर गौरव

डाॅ. ऋषि कुमार शर्मा, वरिष्ठ प्रोफेसर (श्वसन रोग विभाग), गीताांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर ने हाल ही में जयपुर में आयोजित राजपल्मोकॉन 2025 (राज्य स्तरीय पल्मोनोलॉजिस्ट सम्मेलन) में सक्रिय भागीदारी की।

उन्होंने “पैराप्न्यूमोनिक इफ्यूज़न के प्रबंधन” विषय पर पैनलिस्ट के रूप में अपने विशेषज्ञ विचार साझा किए और इस चुनौतीपूर्ण रोग के उपचार हेतु साक्ष्य-आधारित नवीनतम तरीकों पर प्रकाश डाला।

इसके साथ ही, डाॅ. शर्मा ने राज्यव्यापी पीजी क्विज़ का सफल संचालन भी किया, जिसमें पूरे राजस्थान से युवा पल्मोनोलॉजिस्टों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उनकी यह भूमिका न केवल उनके शैक्षणिक नेतृत्व को दर्शाती है बल्कि भावी विशेषज्ञों के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन में उनकी निरंतर प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करती है।

डाॅ. शर्मा की यह सक्रिय भागीदारी गीताांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर की राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर श्वसन चिकित्सा के क्षेत्र में निरंतर योगदान को उजागर करती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.