आयुक्त नगर परिषद बांसवाड़ा में बताया कि दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 को सेवा पखवाड़ा के साथ ही मनाया जाएगा जिसके तहत परिषद क्षेत्र में 15 सितंबर 2025 तक शहर के विभिन्न वार्डों से कुल 100 सीटीयू स्थलों एवं 5 अधिक भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों का चिन्हीकरण किया गया है जिन्हें स्वच्छता की सेवा 2025 अभियान के तहत अधिक भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों का सार्वजनिक सफाई अभियान चलाया जाकर साफ सफाई करवाई जाएगी एवं सीटीयू स्थलों का परिवर्तन कर सौंदरीकरण एवं रखरखाव की कार्रवाई जाएगी साथ ही शहर में स्थापित विभिन्न निजी क्षेत्र की कंपनियों, सीएसआर समूहों, गैर सरकारी संगठनों,आरडब्ल्यूपीएफ भागीदारों,सीएसओ, स्टार्टअप्स, प्रौद्योगिकी फर्मों और अन्य उद्यमों सहित विविध संस्थाओं से अपील किया जाती है कि परिषद द्वारा चिन्हित किए गए सीटीयू स्थलों को अपना कर सीटीयू स्थलों का व्यापक प्रबंधन और संचित कचरे का प्रभावी निपटान प्रदान करने में अपनी साझेदारी सुनिश्चित की जा सकती है