कोटा बैटरी एसोसिएशन की वार्षिक  स्नेह मिलन समारोह में कोटा अध्यक्ष सलीम अब्बासी ने बैटरी व्यवसाय में आ रही परेशानियों पर की चर्चा

( 1368 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 25 10:09

कोटा बैटरी एसोसिएशन की वार्षिक  स्नेह मिलन समारोह में कोटा अध्यक्ष सलीम अब्बासी ने बैटरी व्यवसाय में आ रही परेशानियों पर की चर्चा

के डी अब्बासी 

कोटा  । कोटा बैटरी एसोसिएशन की कोटा बैटरी एसोसिएशन की वार्षिक पिकनिक, आम सभा व स्नेह मिलन समारोह सन शाईन पूल रिसोर्ट में आयोजितवार्षिक पिकनिक, आम सभा व स्नेह मिलन समारोह सन शाईन पूल रिसोर्ट में आयोजित किया गया l

इस अवसर पर  संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रवि नाकरा ने लीथियम बैटरी ओर उसकी तकनीक के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला l

 बैटरी एसोसिएशन के महासचिव,व किर्केट जिला संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारी सुरेश आनन्द नीटू ने देश विदेश में नई तकनीक लीथिएम व सोलर बैटरी की उपयोगिता और उसके महत्व पर विस्तृत चर्चा की l

 कोटा बैटरी एसोसिएशन के अध्यक्ष सलीम अब्बासी ने बैटरी व्यवसाय में आ रही परेशानियों ओर उसके समाधान, एंव नवीन तकनीक, और बैटरी की उपयोगिता के बारे में लोगों को बताया l इस अवसर पर संस्था की तरफ से लक्की ड्रा का आयोजन किया गया l

सभा में राजकुमार गेरा, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह, मुकीम कादरी, बलराज जी, राजेंद्र पाल, जमुना उस्ताद,संजय नाकरा, खैमराज सुमन, अज़ीज़ भाई, बलदेव गेरा आदि का सम्मान किया गया l

प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए सभी उपस्थित सम्मानित सदस्यों का संस्था द्वारा आभार प्रकट किया गया l

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.