देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित हो सेवा पखवाडे के अंतर्गत भाजपा द्वारा आगामी 15 दिन तक सेवा के विभिन्न आयाम चलाए जाएंगे । इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान,GST रिफॉर्म्स एवं सांसद खेल महोत्सव को लेकर भी कई कार्यक्रम देखने को मिलेंगे । इन सभी कार्यक्रमों की सफलता के लिए मंगलवार को अमरख जी महादेव मंदिर प्रांगण में देबारी मंडल की कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता जनसंघ के जमाने से पार्टी की सेवा कर रहे वरिष्ठ कार्यकर्ता हरि सिंह जी चारण ने की । इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़ ने प्रत्येक कार्यकर्ता को संगठन द्वारा संचालित होने वाले इन कार्यक्रमों में जुटने का आह्वाहन किया । राठौड़ ने बारीकी से प्रत्येक अभियान की उपयोगिता और करने की विधि सभी कार्यकर्ताओं के मध्य साझा की । वहीं सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत मावली विधानसभा के सह संयोजक मोहब्बत सिंह राव ने इससे जुड़ी जानकारी सभी कार्यकर्ताओं को दी । राव ने स्पष्ट किए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र जी मोदी के आह्वान पर प्रत्येक लोकसभा में सासंद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । महोत्सव में आमजन की सहभागिता और अधिक संख्या में खेलो का रजिस्ट्रेशन हो,उसको लेकर अपने महत्वपूर्ण निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए । सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत 21 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होगी। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष नन्द लाल वैद ने भी विस्तृत में अपनी बात रखी । वैद ने अपने संबोधन में साफ किया कि आगामी पंचायत एवं निकाय चुनाव भाजपा का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को कैसे आसानी से पूरा किया जाए इसको लेकर कार्यकर्ता तैयार रहे। कार्यशाला में सेवा पखवाड़ा,आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान,GST रिफॉर्म्स,सांसद खेल महोत्सव के संयोजक एवं सह संयोजको की उपस्थिति रही। इसके अलावा देबारी मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़,अभियान के विधानसभा सह संयोजक मोहब्बत सिंह राव,पूर्व मंडल अध्यक्ष नन्द लाल वैद,वरिष्ठ कार्यकर्ता हरि सिंह चारण,मंडल महामंत्री छगन लाल मेघवाल,मदन मेनारिया,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सीमा खटीक,मांगी बेन डांगी,पंचायत समिति सदस्य हीरालाल डांगी,महिला मोर्चा अध्यक्ष नर्बदा डांगी,युवा मोर्चा अध्यक्ष लोकेश पालीवाल,एसटी मोर्चा अध्यक्ष तुलसीराम मीणा,मंडल उपाध्यक्ष प्रताप सिंह देवड़ा,सुरेश प्रजापत,आशा बडाला,निर्भय सिंह देवड़ा,मंडल मंत्री उमेश चौधरी,सरपंच गगन गमेती,नारायण गमेती,चुन्नी लाल डांगी,कमल सिंह चुंडावत,राजू भाई डांगी,रोड़ा जी मीणा,महेंद्र डांगी,विक्रांत निमावत,जगदीप मेनारिया,राजेंद्र बडाला,अशोक मोड़,मंजू कुमावत,हिम्मत सिंह भाटी,भगवती लाल मेनारिया, सौभाग्य सिंह चुंडावत,अशोक वैद,कालू लाल गायरी,आईटी संयोजक रोहित पाठक,संजय तंवर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।कार्यशाला का संचालन मंडल उपाध्यक्ष सुरेश प्रजापत ने किया एवं आभार महामंत्री मदन मेनारिया ने ज्ञापित किया ।