विश्व दृष्टि दिवस पर अलख नयन मंदिर आई इंस्टीट्यूट द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित

( 1525 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 25 15:09

विश्व दृष्टि दिवस पर अलख नयन मंदिर आई इंस्टीट्यूट द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित


उदयपुर। विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष्य में अलख नयन मंदिर आई इंस्टीट्यूट, उदयपुर द्वारा शहर के ऑटो चालकों के लिए दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य जांच शिविर  रेलवे स्टेशन के सामने स्थित कच्ची बस्ती,बीड़ा एवं होटल वेंकटेश के पास में आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारंभ जिला अध्यक्ष फिरदौश अहमद एवं एकता ऑटो यूनियन की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर अलख नयन मंदिर आई इंस्टीट्यूट की विशेषज्ञ टीम ने ऑटो चालकों की नेत्र जांच की एवं उन्हें नेत्र स्वास्थ्य से जुड़ी उपयोगी जानकारी भी प्रदान की।
इस अवसर पर संस्थान के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एल.एस. झाला, मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. लक्ष्मी झाला एवं एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी श्रीमती मीनाक्षी चुंडावत ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नियमित नेत्र जांच की महत्ता पर बल दिया और बताया कि समय पर जांच कराने से अंधत्व से बचाव संभव है। विश्व दृष्टि दिवस हमें नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश देता है।
शिविर में बड़ी संख्या में ऑटो चालकों ने भाग लिया और निःशुल्क नेत्र जांच का लाभ उठाया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.