समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत की अहमदाबाद इकाई द्वारा किया गया हिंदी दिवस का आयोजन 

( 1671 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 25 04:09

अहमदाबाद में होगा 2026 का राष्ट्रीय अधिवेशन

समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत की अहमदाबाद इकाई द्वारा किया गया हिंदी दिवस का आयोजन 

कोटा, अहमदाबाद / समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत की अहमदाबाद इकाई के तत्वावधान में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समरस संस्थान की सभी इकाइयों के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है। समरस संस्थान का आगामी वार्षिक अधिवेशन अहमदाबाद में करने की घोषणा की गई।
    समरस संस्थान के संस्थापक एवं  संयोजक डॉ मुकेश कुमार व्यास 'स्नेहिल' जी की अध्यक्षता में, विशिष्ट अतिथि श्री सुधांशु शेखर बख्शी जी, श्री प्रेमांशु राम मेहताजी, श्रीमती आभा मेहता जी, श्रीमती मधु प्रसाद जी एवं प्रतिष्ठित साहित्यकारों की उपस्थिति में, समरस संस्थान की गुजरात इकाई की अध्यक्षा श्रीमती तृप्ति अय्यर जी, महामंत्री डॉ विजय प्रताप सिंह जी, अहमदाबाद इकाई के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र शर्मा जी, उपाध्यक्ष श्री जुम्मन बेज़ार 'अहमदाबादी' जी, संचालिका श्रीमती रेनू शर्मा 'श्रद्धा' जी, इकाई के सभी पदाधिकारी, सभी समरसी सदस्य एवं प्रतिष्ठित साहित्यकारों के सानिध्य में यह आयोजन संपन्न हुआ।
     कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हम सभी समरस संस्थान के राष्ट्रीय, प्रांतीय, संभागीय एवं जिला पदाधिकारी, गुजरात एवं अहमदाबाद इकाई के सभी पदाधिकारी एवं सभी समरसी सदस्यों को हृदयतल से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई प्रेषित करते है।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.