कुछ पाने के लिए कुछ कर दिखाना जरूरीःडॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़

( 564 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 25 13:09

फोर्टी जल्द ही हर राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय शाखाओं के साथ व्यापार को नई दिशा देगाःप्रवीण सुथार

कुछ पाने के लिए कुछ कर दिखाना जरूरीःडॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़


उदयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) राजस्थान ब्रांचेज चेयरमैन एवं लोटस हाई टेक इंडस्ट्रीज, उदयपुर के फाउंडर प्रवीण सुथार अपने मारवाड़ दौरे पर जोधपुर, बालोतरा, जैसलमेर और बीकानेर जिलों में व्यापारियों व उद्यमियों से मिले और फोर्टी की शाखाओं को मजबूत करने पर चर्चा की।
जैसलमेर में होटल ताज गोरबंध पैलेस में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि श्रीजी हुजूर डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़, विशिष्ट अतिथि विधायक छोटूसिंह भाटी तथा अध्यक्षता प्रवीण सुथार ने की।
इस अवसर पर डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि व्यापारियों का पहला कर्तव्य जिले को स्वच्छ रखना है। स्वच्छ वातावरण से ही पर्यटन, व्यापार और समाज का विकास संभव है। कुछ पाने के लिए कुछ करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि फोर्टी एमएसएमई,स्टार्टअप्स और महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए रोजगार सृजन और आर्थिक विकास में सराहनीय योगदान दे रहा है।
प्रवीण सुथार ने बताया कि फोर्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में फोर्टी आज हजारों सदस्यों के साथ न केवल राजस्थान के हर जिले में बल्कि देश के हर राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय शाखाओं के माध्यम से राजस्थान के व्यापार को वैश्विक पहचान दिलाने का कार्य कर रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.