उदयपुर। सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी को खेल जगत में आज गर्व का अवसर रहा, जब विद्यालय की कक्षा नवी की छात्रा द्विशा सालवी ने अंडर-17 वुशु चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में द्विशा ने बेहतरीन कौशल और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। उन्होंने प्रारंभिक राउंड में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल तक अपनी जगह बनाई और निर्णायक मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी को कड़ी चुनौती दी।
चेयरपर्सन डॉ महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि द्विशा की यह उपलब्धि आने वाले समय में और भी बड़े मंचों पर सफलता की ओर संकेत करती है। निर्देशिका साक्षी सोजतिया ने बधाई देते हुए बताया कि स्कूल परिसर में होनहार प्रतिभा को पूर्ण अभ्यास का सहयोग प्रदान किया जाता है जिससे ये उभरती प्रतिभा विद्यालय का नाम रोशन करें। विद्यालय प्रबंधन, परिजनों और कोच ने उनकी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।