उदयपुर इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेनिंग एण्ड डवलपमेन्ट (आईएसटीडी)की नेशनल काउन्सिल मिटिंग (ए जी एम) होटल जिन्जर, शास्त्री सर्कल में 19 सितम्बर को होने जा रही है। सोसायटी के उदयपुर शाखा के चेयरमेन विद्याविनोद नन्दावत ने बताया कि इस मिटिंग में भारत वर्ष के विभिन्न शहरों से लगभग 60 काउन्सिल सदस्य भाग ले रहे है। यह एक प्रतिष्ठित संस्थान है जो ट्रेनिंग एंड डवलपमेंट के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रदान करता है। चेप्टर के सचिव डॉ कमल सिंह राठौड़ ने बताया कि इस संस्थान के देश भर में 50 से अधिक चेप्टर्स है तथा यह महत्वपूर्ण संस्थान 50 से भी अधिक वर्षों से सेवारत है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने की संभावना है ।